जौनपुर। आचार संहिता का भय दिखाकर हमें डराया व धमकाया जाता है जबकि दूसरी तरफ एक पार्टी का प्रत्याशी खुलेआम आचार संहिता की धज्जियां उड़ाता है, उसे ना तो जेल भेजा जाता है और ना ही प्रशासन रोकता है। उक्त बातें पत्रकारों से वार्ता करते हुए समाज विकास क्रांति पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अशोक सिंह ने कही।
आगे उन्होंने कहा कि भाजपा खुले आम गुण्डई करती हैं और संविधान बदलने की बात करती हैं। अभी तक हमारी पार्टी के 26 उम्मीदवार भाजपा को हराने के लिये मैदान में डटे हुये हैं। आगे हमारा लक्ष्य 100 प्रत्याशी को उतारने की हैं ताकि हम भाजपा को हरा सके बिना हमारे सहयोग के कोई भी सरकार नहीं बना सकती हैं। हम जल्दी ही दिल्ली जाकर पार्टी की घोषणा पत्र जारी करेंगे जिसमे किसानो, महिलाओं, मजदूरों, आम जनता के लिये सुविधाओं के साथ साथ रोजगार की गारण्टी होगी। श्री सिंह लगातार बीजेपी पर हमलावर रहे।
● जानें समाजवादी पार्टी ने लोकसभा जौनपुर और मछलीशहर से किसे टिकट दिया - क्लिक कर पढ़ें