अपने मन पसंद की खबरें खोजें

जौनपुर : बगैर मान्यता चल रहे विद्यालय में एबीएसए ने जड़ा ताला, तीन बार भेजा गया था नोटिस



महराजगंज। यूपी के जनपद जौनपुर अंतर्गत महराजगंज क्षेत्र के गैर मान्यता प्राप्त स्कूलों को चेक किया गया। एक स्कूल ऐसे मिले जिनके पास मान्यता नहीं थी। बीईओ ने विद्यालय में ताला बंद करा दिया। खंड शिक्षा अधिकारी की कार्रवाई से अन्य विद्यालय संचालकों में हड़कंप मचा रहा। 

जानकारी के अनुसार खण्ड शिक्षा अधिकारी किरण पाण्डेय ने बताया कि भगवानपुर में कक्षा एक से आठ तक संचालित माँ भगवती चिल्ड्रन स्कूल के प्रबंधक को मार्च व अप्रैल में तीन बार नोटिस भेजा गया था। जिसके बावजूद विद्यालय संचालित हो रहा था जिसका निरीक्षण कर विद्यालय में पढ़ रहे बच्चों के परिजनों को बुलाकर परिषदीय विद्यालयों में नामांकन कराने की सलाह दी गई। अमान्य विद्यालय संचालकों पर कार्यवाही की चेतावनी दी गयी। मौके पर नोडल शंकुल राकेश सिंह, अवनीश मौजूद रहे।


Also Read ...


    हमारे WhatsApp News ग्रुप से जुड़ें और पाएं ताज़ा ख़बरें सबसे पहले !
    Join Now +
    HomeTrendingVideosStoriesProfile