बदलापुर (जौनपुर)। बदलापुर नगर पंचायत अध्यक्ष सीमा सिंह ने भीषण गर्मी को देखते हुए बदलापुर इंदिरा चौक पर 4000 लीटर के क्षमता हेतु एक टैंकर पानी की व्यवस्था गुरुवार को करा दी है। वही टैंकर के पास के दो कर्मचारियों की भी तैनाती कर दिया है। जिससे किसी भी प्रकार की कोई भी दिक्कत न होने पाएं।
प्याऊ की व्यवस्था हो जाने से जहां यात्रियों सहित राहगीरों को सुविधा मिलेगी। इस संबंध में पूछे जाने पर श्री सिंह ने कही कि भीषण गर्मी को देखते हुए नि:शुल्क पानी की व्यवस्था की गई है। दो सप्ताह के अंदर चौराहे पर वाटर एटीएम की स्थापना हो जायेंगी। जिससे ठंडा शीतल पानी मिलेगा। प्याऊ की व्यवस्था हो जाने से विजय नाथ सिंह, सत्यम मोदनवाल, पिंटू सिंह, लल्ला मोदनवाल, कुलदीप गुप्ता, बबलू चौरसिया, संतोष गुप्ता, पिंटू चौरसिया, आदि ने प्रसन्नता जाहिर की है।