अभिषेक यादव (जौनपुर )
सामुदायिक अस्पताल महराजगंज में टीबी की दवा दो माह से उपलब्ध नही हो पा रही है !दवा के अभाव में मरीज की हाल बेहाल बनी हुई है !मरीज बाजारो में मेडिकल स्टोर पर दवा तलाश रहे है परन्तु मेडिकल पर भी दवा नही मिल पा रही है ऐसी स्थिति में मरीजो के समक्ष टीबी दवा की भारी किल्लत हो गयी है !
प्राप्त जानकारी के अनुसार पिछले दो माह से महराजगंज सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र पर टीबी मरीजो की दवा उपलब्ध न होने से मरीज बहुत ही परेशान है दवा मिलने की आस में मरीज प्रतिदिन सरकारी अस्पताल और मेडिकल स्टोर का चक्कर काट रहे है !दवा के अभाव में मरीजो की हालत बिगड़ने लगी है क्षेत्र के टीबी मरीज राममूरत काजल संदीप कुमार रंजीत ने बताया कि दवा अस्पताल में नही मिल पा रही है जबकि चिकित्सक की सलाह है कि एक भी दवा की गैपिंग नही होनी चाहिए ! दवा के अभाव में मर्ज और बढ सकता है !
इस सम्बन्ध में सीएचसी अधीक्षक डा० राजेन्द्र प्रसाद का कहना है कि टीबी दवा की डिमांड की गयी है अस्पताल पर आते ही मरीजो को दवा उपलब्ध करा दी जायेगी !