जौनपुर न्यूज़। पूर्व विधायक नदीम जावेद ने आरोप लगाया कि मेरे गांव की जनता शांतिपूर्ण माहौल में मतदान कर रही थी, कांग्रेस के कार्यकर्ता निर्धारित दूरी पर बैठ कर मतदाताओं की पर्ची बना रहे थे इसी बीच खेतासराय पुलिस पहुंचकर बिना किसी कारण से पीटने लगे पुलिस से बचने के लिए लोग घरों में भागे तो घर मे घुसकर पुलिस ने तांडव किया, जिसके चलते मतदान प्रभावित हो गया है।
गौरतलब है कि शाहगंज विधानसभा क्षेत्र के पारा कमाल गांव में सुबह से लोग मतदान करने के लिए निकल रहे थे स्थानीय लोगों ने बताया कि खेतासराय की पुलिस अचानक पहुंची और घर में घुस के लोगों को मारने पीटने लगी। सूचना मिलते ही पूर्व विधायक नदीम जावेद अपने गांव पहुंचे और लोगों से बातचीत के बाद इस मामले को उच्च अधिकारियों तक पहुंचा। पूर्व विधायक नदीम जवेद ने कहा कि जिस तरीके से भाजपा नेताओं की इशारों पर लोगों को डराने धमकाने काम किया जा रहा है व लोकतंत्र के लिए ठीक नहीं है।