Type Here to Get Search Results !

Jaunpur News : विश्व तंबाकू निषेध दिवस का आयोजन, युवाओं ने रैली निकाल कर लोगो को किया जागरूक


महराजगंज (जौनपुर)। क्षेत्र के लोहिंदा गांव में युवाओं के साथ गोष्ठी और रैली के माध्यम से विश्व तंबाकू निषेध दिवस का आयोजन किया गया। युवाओं ने रैली निकाल कर लोगों को जागरूक किया तंबाकू से होने वाली बीमारियां दमा, कैंसर, टीवी, आदि बीमारियां होती हैं यूथ लीडर अल्फिया ने कहा कि हम सब बच्चों और यूथ को हम लोग जागरुक कर रहे हैं और आज विश्व तंबाकू निषेध दिवस के अवसर पर हम सब संकल्प लेते हैं कि लोगों को हमेशा जागरूक करेंगे। समाजसेवी मुन्नी बेगम ने कहा कि युवा और बच्चे तंबाकू जैसे जानलेवा चीजों से हमेशा बचाने और जागरूक करने की आवश्यकता है। हम लोग हमेशा जागरूकता करने की कोशिश कर रहे हैं। तंबाकू से कैंसर जैसी भयंकर बीमारी होने का खतरा बहुत तेजी से बढ़ रहा है इसमें युवा ही ऐसे हैं कि जो लोगों को जीवन बचाने में मदद कर सकते हैं। अंत में सभी युवाओं ने अपना व्यक्त विचार किया। इस मौके पर अल्फिया, फैज, जलील, राणा आदि मौजूद रहे।