अपने मन पसंद की खबरें खोजें

Jaunpur News : पुलिस मुठभेड़ में एक लाख का इनामी बदमाश मारा गया, हत्या, लूट डकैती समेत कुल 28 दर्ज था मुकदमा



जौनपुर। पुलिस ने मुठभेड़ के दौरान एक लाख के इनामी  बदमाश को मार गिराया है इस अपराधी के ऊपर हत्या, लूट डकैती समेत कुल 28 मुकदमा दर्ज था।

एसपी डॉ अजय पाल शर्मा ने बताया कि कल रात पुलिस को सूचना मिली की कुछ बदमाश खेतासराय  इलाके में टहल रहे हैं पुलिस ने चेकिंग शुरू किया तो उसी समय दो बदमाश पुलिस पार्टी पर फायरिंग शुरू करते हुए भागने लगे पुलिस की जवाबी कार्रवाई में एक लाख का इनामी बदमाश प्रिंस सिंह निवासी ईश्वरी नेवादा गांव  थाना सरायख्वाजा मारा गया,  इसके ऊपर जौनपुर, आजमगढ़, अयोध्या और मुंबई में कुल हत्या, डकैती के 28 मामले दर्ज है।



Also Read ...


    हमारे WhatsApp News ग्रुप से जुड़ें और पाएं ताज़ा ख़बरें सबसे पहले !
    Join Now +
    HomeTrendingVideosStoriesProfile