अपने मन पसंद की खबरें खोजें

जौनपुर के बदलापुर तहसील में लगी आग, परिसर मे मची अफरा-तफरी, फायर ब्रिगेड पहुंची


मौके पर फायर ब्रिगेड 

जौनपुर : जिले के बदलापुर तहसील में आज शाम 30 जून 2024 को एक कमरे में अचानक आग लग गई, जिससे तहसील परिसर में अफरा- तफरी का माहौल बन गया।

मिली जानकारी के अनुसार, तहसील के दूसरे फ्लोर पर स्थित रद्दी कागजों के ढेर वाले कमरे में अचानक धुआं उठता देख सुरक्षा गार्डों ने तुरंत तहसीलदार राकेश कुमार को सूचना दी। तहसीलदार ने तत्परता दिखाते हुए मौके पर पहुंचकर लोगों के साथ आग बुझाने का प्रयास किया और तुरंत फायर ब्रिगेड को सूचना दी। फायर ब्रिगेड की टीम ने मौके पर पहुंचकर आग बुझाने की कोशिश की और अंततः आग पर काबू पा लिया गया। घटना में राहत की बात यह रही कि आग केवल रद्दी कागजों के ढेर तक ही सीमित रही और कोई बड़ा नुकसान होने की पुष्टि नहीं हो सकी। लोगों का कहना है कि इस अचानक हुई घटना में तहसीलदार राकेश कुमार की भूमिका सराहनीय रही, जिन्होंने बचाव कार्य में अहम योगदान दिया।




Also Read ...


    हमारे WhatsApp News ग्रुप से जुड़ें और पाएं ताज़ा ख़बरें सबसे पहले !
    Join Now +
    HomeTrendingVideosStoriesProfile