अपने मन पसंद की खबरें खोजें

Jaunpur News: बदलापुर में तेज हुई कार्यवाही महराजगंज के नाहरपुर में मुक्त करवाई गई सरकारी जमीन




बदलापुर तहसील क्षेत्र में लगातार चिन्हित सरकारी भूमियों परऊ बुलडोजर व बेदखल की कार्यवाही ने मचाया है हडकंप

जौनपुर। जिले के बदलापुर तहसील के महराजगंज ब्लॉक अंतर्गत नाहरपुर गांव में चकमार्ग खाते की जमीन को बदलापुर तहसील प्रशासन द्वारा मौके पर मौजूद हो कर मुक्त करावाया गया। 


जानकारी के अनुसार जौनपुर के जिलाधिकारी रविंन्द्र कुमार मादड़ के द्वारा शासकीय, ग्राम सभा की भूमियों पर किये गये अवैध अतिक्रमण को हटाये जाने के विशेष अभियान के क्रम में बदलापुर के उपजिलाधिकारी संतबीर सिंह के कुशल पर्यवेक्षण में एंव बदलापुर तहसील के तहसीलदार राकेश कुमार के बेहतरीन नेतृत्व में होकर तहसील के लेखपाल राजेश यादव एवं राजस्व निरीक्षक गद्दोपुर द्वारा ग्राम नाहरपुर, परगना गड़वारा, की चकमार्ग संख्या 242/0.016 हे. पर धर्मेन्द्र सिंह पुत्र सूबेदार एंव रामअवध पुत्र ररई द्वारा काश्त करके एंव आराजी संख्या 260/0.049हे0 के आंशिक भाग 0.016हे0 पर रामफल पुत्र दूधनाथ व छोटेलाल पुत्र रामउजागिर लोगों द्वारा काश्त करके अस्थाई कब्जा किया गया था। चकमार्ग अतिक्रमण पर एसडीएम व तहसीलदार राजस्व टीम तथा सुरक्षा कर्मियों के साथ मौके पर उपस्थित होकर मुक्त करवाते हुए मिट्टी का कार्य सम्पन्न करवा। उक्त के संदर्भ में पुछे जाने पर बदलापुर के तेजतर्रार तहसीलदार राकेश कुमार ने बताया कि शासन द्वारा सरकारी भूमि पर अतिक्रमण मुक्त कराए जाने का विशेष अभियान जारी है। तहसील क्षेत्र में ऐसे चिन्हित जगहों पर बुलडोजर की कार्रवाई कराकर आक्रमण मुक्त कराया जाएगा।  इस प्रकार के जो लोग सरकारी भूमियों पर अतिक्रमण या कब्जा किए हैं स्वतः अपना कब्जा हटा लें, अन्यथा शासन का बुलडोजर अपनी गत में चल रहा है। इस जद में आने के पश्चात प्रशासन उस सरकारी जमीन को खुद मुक्त करा देगा।



Also Read ...


    हमारे WhatsApp News ग्रुप से जुड़ें और पाएं ताज़ा ख़बरें सबसे पहले !
    Join Now +
    HomeTrendingVideosStoriesProfile