मृतक की फाइल फोटो |
सुजानगंज/ जौनपुर । स्थानीय क्षेत्र के रंगवा गांव निवासी हरिकेश तिवारी का बेटा श्रेयांश तिवारी उम्र लगभग साढ़े तीन वर्ष सोमवार शाम लगभग सात बजे घर के सामने बच्चों के साथ खेल रहा था पास में पंपिंग सेट के पास पानी की टंकी बनी हुई थी जिसमें खेलते हुए कब और कैसे पानी की टंकी में गिर गया जब परिजन को नहीं दिखाई दिया तो परिजन खोजने लगे काफी खोज भी करते हुए पानी की टंकी में जब देखा गया तो टंकी के नीचे मृत पड़ा हुआ दिखाई दिया आनन फानन में परिजनों ने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सुजानगंज ले आऐ जहां डॉक्टरों ने देखते ही मृत्यु घोषित कर दिया, बेटे के मौत से घर में कोहराम मच गया, मां दिपिका तिवारी का रो-रो कर बुरा हाल हो रहा है, अपने माता-पिता की संतान में दो बेटियों में इकलौता बेटा था, अपने भाई के मौत पर बहन आर्या, नित्या सदमे में हैं, अपने भाई को याद कर रोने लगती है, इस घटना से क्षेत्र में मतम छाया हुआ है।