अपने मन पसंद की खबरें खोजें

Jaunpur News : कुएं में छात्रा की लाश मिलने से गांव में फैली सनसनी



महराजगंज (जौनपुर) । थाना क्षेत्र के एक गांव में मृतका के घर के सामने छात्रा की लाश कुएं में लाश मिलने से गांव में सनसनी फैल गई। मृतका के पिता द्वारा लाश मिलने की सूचना पुलिस को दी गई। क्षेत्र के नाहरपुर गांव में गुरुवार को शायं छात्रा स्वाती पटेल 20 वर्ष के पिता रमेश पटेल द्वारा पुलिस को सूचना दी गई की घर के सामने स्थित कुएं से दुर्गंध आ रही है। पुलिस मौके पर पहुंची तो लाश कुएं में दिखाई दिया। पुलिस ने लाश को कुएं से निकाला तो पहचान सूचना देने वाले रमेश पटेल की पुत्री के रूप में हुई। रमेश पटेल ने पुलिस को बताया की तीन दिन से गायब है जिसको रिश्तेदारी और संभावित स्थानों पर खोजा गया। पुलिस ने लाश को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।


Also Read ...


    हमारे WhatsApp News ग्रुप से जुड़ें और पाएं ताज़ा ख़बरें सबसे पहले !
    Join Now +
    HomeTrendingVideosStoriesProfile