अपने मन पसंद की खबरें खोजें

JaunpurNews: पुलिस अधीक्षक द्वारा पुलिस चौकी थानागद्दी के नव-निर्मित भवन का किया गया उद्घाटन



जौनपुर न्यूज़ । पुलिस अधीक्षक जौनपुर, डा0 अजय पाल शर्मा द्वारा थाना केराकत की "पुलिस चौकी थानागद्दी" के नव-निर्मित भवन का विधि-विधान के साथ पूजन कर उद्घाटन किया गया। इस दौरान पुलिस अधीक्षक जौनपुर द्वारा उपस्थित ग्रामीणजन एवं संभ्रान्त लोगो के साथ बैठक कर वार्ता की गई। 


उक्त उद्घाटन कार्यक्रम के दौरान अपर पुलिस अधीक्षक नगर, डा0 बृजेश कुमार गौतम, क्षेत्राधिकारी केराकत-प्रतिमा वर्मा, प्र0नि0 केराकत दिलीप कुमार सिंह, चौकी प्रभारी विद्दासागर मिश्र सहित पुलिस बल के अन्य अधिकारी/कर्मचारीगण एवं ग्रामीणजन व सम्भ्रांत लोग मौजूद रहे।


Also Read ...


    हमारे WhatsApp News ग्रुप से जुड़ें और पाएं ताज़ा ख़बरें सबसे पहले !
    Join Now +
    HomeTrendingVideosStoriesProfile