अपने मन पसंद की खबरें खोजें

जौनपुर : पत्रकार के घर मे अज्ञात चोरों ने लगभग एक लाख का माल किया पार, जांच में जुटी पुलिस



महराजगंज। थाना क्षेत्र के गद्दोपुर स्थित एक पत्रकार के मकान में रविवार बीती रात्रि अज्ञात चोरों ने घर का ताला तोड़कर लगभग एक लाख रुपए का माल उस समय पार कर दिया, जब पत्रकार के परिजन अपने दूसरे आवास चरियाही में थे। सुबह जानकारी होने पर पुलिस को सूचित किया। मौके पर पहुंची मामले की जांच की। चोरी की घटना होने पर पत्रकार ने थाने में तहरीर देकर कार्यवाही की मांग की।

क्षेत्र के चरियाही निवासी अमर उजाला पत्रकार हुबलाल यादव का गद्दोपुर में भी मकान है जहाँ रात में परिजन खाना खाकर गद्दोपुर वाले मकान में सोने जाते थे। कल शाम को मकान का ताला बन्दकर अपने आवासीय घर चरियाही चले गए। कुछ कार्य की वजह से गद्दोपुर वाले मकान में कोई नहीं गया। इसी मौके का फायदा उठाते हुए अज्ञात चोर मकान के दरवाजे का ताला तोड़कर अंदर घुस गए मकान के अंदर बने कमरे का ताला तोड़कर आलमारी में रखा लगभग एक लाख रुपए के गृहस्थी के समान कपड़े साड़ी, पीतल के पांच हंडे, तीन परात सहित पेटी में रखे कीमती बर्तन सहित अन्य सामान उठा ले गए। सुबह जानकारी होने पर घटना की सूचना थाने पर दी मौके पर पहुंची पुलिस मामले की जांच की ऐसे में पीड़ित ने थाने में तहरीर देकर अज्ञात चोरों के खिलाफ कार्यवाही की मांग की। इस सम्बंध में थानाध्यक्ष दिव्यप्रकाश सिंह ने बताया कि तहरीर के आधार पर अज्ञात चोरों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच की जाएगी।



Also Read ...


    हमारे WhatsApp News ग्रुप से जुड़ें और पाएं ताज़ा ख़बरें सबसे पहले !
    Join Now +
    HomeTrendingVideosStoriesProfile