उन्होंने कहा कि जिन लोगो ने हमे वोट दिया उनका और जिन्होने नही दिया उनका मैं आभार प्रकट करता हूं। श्री सिंह ने कहा कि जातिवादी जहर ने भाजपा को जौनपुर ही नहीं बल्कि यूपी में भी नुकसान पहुंचाया है। मैं हमेशा जौनपुर के विकास के लिए काम करता रहूंगा और सबके दुख सुख में शामिल रहूंगा। भले ही मैं चुनाव हार गया हूं लेकिन जनता के लिया हमेशा मैं मौजूद रहूंगा। पत्रकारों ने पूछा कि क्या आप पार्टी के भीतरघात के शिकार हो गए तो उन्होंने इसपर कुछ बोलने से इंकार कर दिया। आगे उन्होंने कहा कि पांचों विधानसभा में धन्यवाद यात्रा निकाली जाएगी अभी उसपर चर्चा करके योजना बनाई जाएगी। राजनैतिक जानकारों की माने तो प्रेस वार्ता के माध्यम से कृपा शंकर सिंह जनता के बीच अपनी पकड़ मजबूत करना चाहते है, क्योंकि राजनीति में कब क्या संभावना बन जाए इससे इंकार नहीं किया जा सकता है।
जौनपुर: जातिवाद के जहर ने बीजेपी के विकासवादी सोच को हरा दिया : कृपाशंकर सिंह
जून 14, 2024
जौनपुर। जिले में शुक्रवार को एक होटल में भाजपा के लोकसभा प्रत्याशी रहे कृपा शंकर सिंह ने पत्रकारों से मुलाकात की। इस दौरान उन्होंने अपने विचार साझा किए और चुनाव के परिणामों पर चर्चा की। सिंह ने कहा कि भले ही मैं चुनाव हार गया हूँ, लेकिन जिले की जनता का धन्यवाद देता हूं।