जौनपुर। बुधवार की दोपहर अचानक मौसम बदल गया। उमस भरी गर्मी के बीच झमाझम बारिश से लोगों ने राहत की सांस ली। लोग धूप और गर्मी से परेशान थे। बारिश शुरू होने से पहले हल्की हवाएं चलीं, फिर कुछ देर बाद बारिश ने जोर पकड़ा और मौसम काफी सुहावना हो गया। करीब एक घंटे तक जमकर बारिश हुई। सड़कों पर पानी बहने लगा और बारिश के बाद तापमान में भी कमी आई। अधिकतम तापमान 35 डिग्री से घटकर 30 डिग्री सेल्सियस हो गया, जबकि शाम में तापमान 28 डिग्री सेल्सियस पर रहा। अचानक तेज बारिश से लोगों को गर्मी से राहत मिली। बुधवार दोपहर जिलेभर में हुई बारिश से किसानों को भी राहत मिली।
Jaunpur News: जौनपुर में झमाझम बारिश से मौसम सुहाना, किसानों के चेहरे खिले
जून 27, 2024