फ़ोटो : क्षतिग्रस्त ट्रेलर |
प्राप्त जानकारी के अनुसार बेतिया, बिहार के रहने वाला मुकेश कुशवाहा और कुशीनगर जिले के सेवरही गांव का रहने वाला हरिहर राजभर दोनों ट्रेलर गाड़ी के चालक हैं। वे दोनो खाली ट्रेलर लेकर सतना, मध्य प्रदेश जा रहे थे। बुधवार की रात करीब डेढ़ बजे, फतेहगंज बाजार में सामने से तेज रफ्तार में आ रही एक गाड़ी से बचने के चक्कर में उनका ट्रेलर अनियंत्रित हो गया। जिसके चलते ट्रेलर सड़क किनारे स्थित बढ़ौना गांव के शंभु शंकर मौर्य की जूते-चप्पल की दुकान के अगले हिस्से को तोड़ता हुआ रंजीत मौर्य के गिफ्ट सेंटर और सिलाई-कढ़ाई सेंटर में जा घुसी।
बातचीत के दौरान दुकानदारों ने बताया कि उन्हें रात में दुर्घटना की जानकारी मिली। हादसे में दोनों दुकानदारों का भारी नुकसान हुआ है। दुर्घटना में शामिल दोनों चालक बाल-बाल बच गए। दुर्घटना की सूचना मिलते ही बक्शा थाने की पुलिस मौके पर पहुंची और दोनों चालकों को थाने ले आई। पुलिस ने चालकों से पूछताछ शुरू कर दी है और आवश्यक कार्रवाई में जुट गई है।