फ़ोटो : पवन पाठक |
MAHARAJGANJ : क्षेत्र के डेल्हूपुर निवासी पवन पाठक पुत्र यूपी पुलिस सब इंस्पेक्टर लालता प्रसाद पाठक का सहायक विकास अधिकारी सांख्यिकी अर्थ व संख्या प्रभाग के पद पर चयन हुआ। ये प्रयागराज में रहकर पीसीएस की तैयारी कर रहे थे। जिनके चयन से परिवार और सगे संबंधियों में खुशी की लहर व्याप्त है। पवन पाठक ने बताया कि पिता और भाई अजय पाठक, विजय पाठक का हमेशा सहयोग रहा है।