अपने मन पसंद की खबरें खोजें

जौनपुर के प्रशांत का IIT पटना में हुआ चयन, पहले भी कई परीक्षाओं में हासिल की है सफलता


फ़ोटो : प्रशांत कुमार यादव

जौनपुर / AVP न्यूज़ 24: उत्तर प्रदेश के जौनपुर जिले के सरायख्वाजा थाना क्षेत्र के मल्हनी गांव के होनहार छात्र प्रशांत कुमार यादव का चयन IIT पटना में हुआ है। इस खुशी के मौके पर परिजनों और गांव वालों ने मिलकर प्रशांत को बधाई दी। प्रशांत पहले भी कई परीक्षाओं में सफलता हासिल कर चुके हैं।

आपको बता दें कि मल्हनी गांव निवासी सहायक अध्यापक रामसहाय यादव का पुत्र प्रशांत कुमार यादव का आईआईटी पटना बिहार में चयन हुआ। यह जानकारी मिलते ही परिजनों में काफी खुशी का माहौल बन गया।  बता दें कि इसके पहले प्रशांत कुमार यादव ने गेट की भी परीक्षा पास कर चुके हैं। बिहार की आईआईटी एमटेक की परीक्षा में शामिल हुए । इसमें सफलता मिली। इस सफलता से आसपास के लोगों ने परिजनों और प्रशांत को मिलकर बधाई दी।  माता तारा देवी ने कहा की प्रशांत का लक्ष्य बनाकर पढाई  किया उसे सफलता मिली है। प्रशांत कुमार यादव ने कहा कि लगातार मेहनत से किसी भी क्षेत्र में सफलता हासिल की जा सकती है। बस अपना लक्ष्य निर्धारित करें और रोजाना चार से पांच घंटे पढ़ाई करें, निश्चित ही सफलता मिलेगी।



Also Read ...


    हमारे WhatsApp News ग्रुप से जुड़ें और पाएं ताज़ा ख़बरें सबसे पहले !
    Join Now +
    HomeTrendingVideosStoriesProfile