फ़ोटो : ऋषि कुमार गुप्त |
जौनपुर । जिले के सिरकोनी निवासी ऋषि कुमार गुप्त का चयन (एम.टेक. पाठ्यक्रम हेतु) भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान काशी हिंदू विश्वविद्यालय वाराणसी में हुआ है। इस उपलब्धि से उनके परिवार, मित्रों, शुभचिंतकों और क्षेत्रवासियों में खुशी की लहर दौड़ गई। ऋषि कुमार की इस सफलता ने न केवल उनके परिवार का मान बढ़ाया है, बल्कि पूरे क्षेत्र का गौरव भी बढ़ाया है।
आपको बता दे कि ऋषि कुमार गुप्त अपने मेहनत और लगन से यह सफलता हासिल की है। इनके पिता, यशवन्त कुमार गुप्त, जनपद जौनपुर के मुख्यालय पर भ्रष्टाचार के खिलाफ 9 अगस्त 2021 से सत्याग्रह आन्दोलन पर हैं। ऋषि ने अपनी इस उपलब्धि का सारा श्रेय अपने परिवार और गुरुजनों को दिया है। क्षेत्र के गणमान्य व्यक्तियों ने भी ऋषि को इस सफलता के लिए बधाई दी है और उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की है।