Type Here to Get Search Results !

यूपी में मंगलवार को बड़े पैमाने पर आठ आईपीएस अधिकारियों का तबादला, कई अन्य आईपीएस हुए स्थानांतरित


Up News: योगी सरकार में लोकसभा चुनाव के बाद यूपी में बड़े पैमाने पर तबादलों का सिलसिला जारी है। मंगलवार को आठ आईपीएस अफसरों के तबादले हुए। इनमें से अधिकतर पुलिस अधीक्षक और वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक हैं। शासन के निर्देश पर डीजीपी मुख्यालय ने मंगलवार को आठ आईपीएस अफसरों का तबादला किया, जिनमें सात जिलों के पुलिस कप्तान शामिल हैं। 

बरेली में प्लॉट पर कब्जे को लेकर खुलेआम फायरिंग की घटना के बाद एसएसपी घुले सुशील चंद्रभान को हटा दिया गया है और अब उन्हें एसटीएफ का एसएसपी बनाया गया है। सहारनपुर के एसएसपी विपिन टांडा को मेरठ का नया एसएसपी नियुक्त किया गया है। मुरादाबाद के एसएसपी हेमराज मीना को आजमगढ़ का एसपी बनाया गया है। आजमगढ़ के एसपी अनुराग आर्य को बरेली का एसएसपी नियुक्त किया गया है। मेरठ के एसएसपी रोहित सिंह सजवान को सहारनपुर का एसएसपी बनाया गया है। प्रतापगढ़ के एसपी सतपाल को मुरादाबाद का एसएसपी नियुक्त किया गया है। चंदौली के एसपी डॉ. अनिल कुमार द्वितीय को प्रतापगढ़ की जिम्मेदारी सौंपी गई है। आगरा में एसपी रेलवे आदित्य लांग्हे को चंदौली का एसपी बनाया गया है।
हमारे  WhatsApp News ग्रुप से जुड़ें और पाएं ताज़ा ख़बरें सबसे पहले !
Join Now +