जौनपुर न्यूज़ । यूपी के जौनपुर अंतर्गत सहोदरपुर में आयोजित मल्हनी विधानसभा कार्यकर्ता सम्मेलन में लोगों को के बीच संबोधित करते हुए जौनपुर लोकसभा से पूर्व भाजपा प्रत्याशी कृपाशंकर सिंह ने कहा कि जौनपुर के विकास और समस्याओं के समाधान के लिए निरंतर कार्य करता रहूंगा।
हालांकि, चुनाव परिणाम हमारे पक्ष में नहीं रहा और इसके लिए मैं पूरी तरह से जिम्मेदार हूं। पार्टी की सेवा और जनता की भलाई के उद्देश्य से इस चुनाव में भाग लिया था। परिणाम चाहे जैसे भी रहे हों, संकल्प में कोई कमी नहीं आएगी। मैं जौनपुर की जनता के लिए हमेशा उपलब्ध रहूँगा और उनकी समस्याओं के समाधान के लिए निरंतर प्रयास करते रहूँगा। इस संदर्भ में उन्होंने धन्यवाद यात्रा निकालने की भी बात कही, ताकि जनता से सीधा संवाद स्थापित कर उनकी समस्याओं को समझा जा सके और उन्हें सुलझाया जा सके। इस दौरान कृपाशंकर सिंह कहा कि लोकसभा चुनाव के समय की कमी के कारण मैं सभी जगह नहीं पहुंच पाया। उन्होंने यह भी कहा कि जातिवादी राजनीति के राक्षस रूपी यमराज को समाप्त करने के लिए वे पूरी ताकत से लड़ाई लड़ेंगे। अपने समर्थकों को भरोसा दिलाया कि आने वाले चुनाव में वे हर संभव प्रयास करेंगे ताकि भाजपा की जीत सुनिश्चित हो सके और क्षेत्र का विकास हो। कहा कि 2014 में मोदी जी ने विकास का रथ चलाया था। जिसे 2017 में यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ ने आगे बढ़ाया। लेकिन जातिवादी राक्षस विकास पर भारी पड़ गया। ऐसे में विकास का काम न रुकने पाए इसके लिए मैं जौनपुर में पूरा समय दूंगा। कार्यकर्ता सम्मेलन के दौरान भाजपा प्रवक्ता ओम प्रकाश सिंह, पूर्व मुख्य आयकर आयुक्त गौरीशंकर सिंह, महामंत्री सुशील मिश्रा, जौनपुर पत्रकार संघ अध्यक्ष शशिमोहन सिंह क्षेम, सुधाकर उपाध्याय, सौरभ सिंह समेत सैकड़ो भाजपा पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता मौजूद रहे।