अपने मन पसंद की खबरें खोजें

Jaunpur News : अंजली यादव का प्रथम प्रयास में NEET में चयन, परिवार में खुशी का माहौल


फ़ोटो : अंजली यादव

सुजानगंज/जौनपुर। नेशनल टेस्टिंग एजेंसी ने नीट (NEET) 2024 का परिणाम जारी किया है। इसमें क्षेत्र के बौरई गांव निवासी सुरेश यादव (आर्मी सेना) की पुत्री अंजली यादव का प्रथम प्रयास में ही 679/720 नम्बर पाकर नीट में चयन होने पर क्षेत्रीय लोगों में हर्ष व्याप्त है, अंजली यादव ने इस सफलता का पूरा श्रेय अपने माता-पिता और गुरुजनों को दिया है, बधाई देने वालों में, अनीता यादव कमलेश यादव जिला पंचायत सदस्य खेमपुर, रामजीत यादव, फूलचंद यादव पूर्व प्रधान, इंजीनियर ललित यादव प्रधान, आदि सहित सभी लोगों ने बधाई संदेश देते हुए हार्दिक शुभकामनाएं दी है।




Also Read ...


    हमारे WhatsApp News ग्रुप से जुड़ें और पाएं ताज़ा ख़बरें सबसे पहले !
    Join Now +
    HomeTrendingVideosStoriesProfile