अपने मन पसंद की खबरें खोजें

पूर्व प्रधान की हत्या के मामले में लापरवाही बरतने के आरोप मे दो सिपाही को एसपी ने किया निलंबित


फ़ोटो : सांकेतिक

जौनपुर न्यूज़ । जनपद जौनपुर के सिंगरामऊ थाना क्षेत्र के इनामीपुर गांव में पूर्व प्रधान सत्यप्रकाश तिवारी की हुई हत्या के मामले में घोर लापरवाही बरतने के आरोप में शुक्रवार को एसपी अजय पाल शर्मा ने स्थानीय थाना पर तैनात कुलदीप गोस्वामी व नौशाद हुसैन को निलंबित कर दिया है।

बता दें कि मृतक पूर्व प्रधान के परिजनों ने उक्त दोनों सिपाही पर मामले में लापरवाही बरतने जाने व विपक्षी से मिलीभगत का आरोप लगाते हुए निलंबित करने की मांग की। निलंबन की कार्यवाई तक शव दाह संस्कार करने से इंकार कर दिया। एसपी ने मामले को गंभीरता से लेते हुए उक्त दोनों सिपाही को मामले में घोर लापरवाही बरतने के आरोप में शुक्रवार को निलंबित कर दोनों के विरुद्ध विभागीय जांच के आदेश दिया है।



इसे भी पढ़ें - Jaunpur News : अंजली यादव का प्रथम प्रयास में NEET में चयन, परिवार में खुशी का माहौल



Also Read ...


    हमारे WhatsApp News ग्रुप से जुड़ें और पाएं ताज़ा ख़बरें सबसे पहले !
    Join Now +
    HomeTrendingVideosStoriesProfile