जौनपुर न्यूज़। तहसील बदलापुर के सवंसा गांव में भीटा खाते की जमीन पर दबंगों ने पिछले छः वर्षों से गैर रिहायशी निर्माण कर अवैध कब्जा कर लिया था। जानकारी होने पर राजस्वकर्मियों ने अतिक्रमणकारी रवीन्द्र पुत्र हरिदत्त व रामजीत पुत्र नन्हकू को अवैध कब्जा हटानें के लिए दर्जनों बार हिदायत दिया। किन्तु अतिक्रमणकारियों ने अवैध कब्जा हटाना मुनासिब नहीं समझा। तहसीलदार राकेश कुमार ने भी पन्द्रह दिन पूर्व एक सप्ताह में कब्जा हटानें का निर्देश अतिक्रमणकारियों को दिया था। किन्तु उन लोगों द्वारा अवैध कब्जा नहीं हटाया गया। गुरूवार को एसडीएम सन्तवीर सिंह तहसीलदार राकेश कुमार सहित राजस्वकर्मियों ने पुलिस बल की मौजूदगी में अवैध कब्जा बुल्डोजर लगवा कर ढहवा दिया।
Jaunpur News: भीटे की जमीन अवैध कब्जे को प्रशासन नें बुल्डोजर से ध्वस्त कराया
जून 14, 2024
Also Read ...
Tags