अपने मन पसंद की खबरें खोजें

Jaunpur News: खेत में धान की नर्सरी देखने गए किसान की सांप काटने से मौत, परिवार में मचा कोहराम



जौनपुर न्यूज़। बदलापुर तहसील अंतर्गत स्थित रमनीपुर गांव में शनिवार की शाम धान की जरई देखने खेत में गए किसान को मेड़ पर बैठे सर्प ने डस लिया। उन्हें उपचार हेतु मिरसादपुर जड़ी बूटी पिलाने वाले के यहां ले जाया गया, जहां राहत न होने पर डॉ बी एस उपाध्याय के यहां ले जाया गया जहां उनकी मौत हो गई। शव कब्जे में लेकर आवश्यक कार्रवाई के बाद पुलिस ने पीएम हेतु भेज दिया। 

प्राप्त जानकारी के अनुसार गांव निवासी 66 वर्षीय रामजीत पाण्डेय शाम को खेत में धान की नर्सरी देखने गए थे।अंधेरे में उनका पैर मेड़ पर बैठे सर्प के ऊपर चला गया। जहां यह घटना घट गई पांडे जी की मौत से घर में कोहराम मचा हुआ है।



Also Read ...


    हमारे WhatsApp News ग्रुप से जुड़ें और पाएं ताज़ा ख़बरें सबसे पहले !
    Join Now +
    HomeTrendingVideosStoriesProfile