जौनपुर न्यूज़ । बदलापुर कोतवाली क्षेत्र के सरोखनपुर अंडर पास सर्विस रोड के पास से बुधवार को ऑनलाइन धोखाधड़ी से सम्बंधित दो अभियुक्त को पुलिस ने गिरफ्तार किया। थानाध्यक्ष रोहित मिश्रा ने बताया कि सरोखनपुर अंडर पास सर्विस रोड के पास से बदलापुर कोतवाली पुलिस व स्वाट की संयुक्त टीम द्वारा ऑनलाइन धोखाधड़ी से सम्बंधित दो अभियुक्त विवेक कुमार मिश्रा पुत्र राजेश कुमार मिश्रा निवासी नाभीपुर थाना सिंगरामऊ एवं पवन कुमार पाण्डेय पुत्र बजरंग बहादुर पाण्डेय निवासी अनुसार थाना सिंगरामऊ को गिरफ्तार किया गया, जिनके कब्जे से ऑनलाइन धोखाधड़ी से सम्बंधित पांच मोबाईल, तीन जियो सिम कार्ड, पांच एटीएम कार्ड व 55500 रुपये नगद बरामद हुआ। बरामदगी के आधार पर सुसंगत धाराओं में अभियुक्तगण के विरुद्ध मुकदमा पंजीकृत कर पुलिस अग्रिम विधिक कार्यवाही कर रही है।
Jaunpur News: ऑनलाइन धोखाधड़ी से सम्बंधित दो अभियुक्त गिरफ्तार
जून 26, 2024
Also Read ...
Tags