अपने मन पसंद की खबरें खोजें

Jaunpur News: आगजनी से गरीब परिवार का आसियाना जलकर खाक



सुजानगंज/ जौनपुर : स्थानीय क्षेत्र के केवटली गांव में शुक्रवार दोपहर आगजनी से गरीब परिवार का गृहस्थी का सब सामान जलकर राख हो गया।

प्राप्त जानकारी के  अनुसार गांव केवटली, निवासी  सूर्यबली रजक स्वर्गीय  श्रीनाथ रजक, राधेश्याम, लाल बहादुर, राजबली, बजरंगी लाल, महाबली (पहलवान) रजक के रिहायशी छप्पर में अज्ञात कारणों से लगी आग से छप्पर में रखे पचास हजार रुपए नगद और आभूषण सहित गृहस्थी का सारा समान जल कर राख हो गया आग की इतनी तेज लपटें थी कि देखते ही देखते सब जलकर राख हो गया, सभी अग्नि पीड़ित परिवार का रो-रो कर बुरा हाल हो रहा है, अग्नि पीड़ित परिवार ने बताया कि घर बनवाने के लिए कर्ज लेकर पचास हजार रुपए छप्पर में रखा गया था वह भी जल गया, ग्राम प्रधान के द्वारा राजस्व विभाग को सूचित कर दिया गया है।



Also Read ...


    हमारे WhatsApp News ग्रुप से जुड़ें और पाएं ताज़ा ख़बरें सबसे पहले !
    Join Now +
    HomeTrendingVideosStoriesProfile