Jaunpur News: जौनपुर के बदलापुर कोतवाली क्षेत्र के सरोखनपुर से गुजरने वाली राष्ट्रीय राजमार्ग 731 पर सोमवार की सुबह दो ट्रको मे आपस मे जोरदार टक्कर हो गयी। टक्कर के बाद एक ट्रक बगल में स्थित खाई में चली गई जबकि दूसरी ट्रक डिवाइडर से टकराती हुई सड़क के उस पार चली गई। इस हादसे में चालक सहित तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। स्थानीय लोगों की मदद से घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बदलापुर लाया गया, जहा डॉक्टर द्वारा प्राथमिक उपचार के बाद सभी घायलों को जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया।
जानकारी के मुताबिक़ वाराणसी लखनऊ राष्ट्रीय राजमार्ग पर स्थित सरोखनपुर के पास एक ट्रक का फिल्टर खराब हो जाने पर चालक और खलासी ट्रक किनारे खड़ी कर ठीक कर रहे थे। इसी बीच पीछे से आयी दूसरी ट्रक ने जोरदार टक्कर मार दिया। जिसमें 35 वर्षीय कुलविंदर सिंह हरियाणा, 38 वर्षीय अवधेश तथा 45 वर्षीय बीरेंद्र को गंभीर चोटें आई। सभी घायलों को सीएचसी पहुंचाया गया। जहां प्राथमिक उपचार के बाद जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया। डाक्टरों की माने तो तीनों की हालत नाजुक है। प्राथमिक उपचार के बाद वाराणसी रेफर कर दिया गया। परिवार के लोगों को घटना की जानकारी दे दी गयी है।