अपने मन पसंद की खबरें खोजें

Jaunpur News: मिस यूपी बनी जौनपुर की बेटी अंकिता, प्रथम विजेता बन पूरे जिले का नाम किया रोशन


फ़ोटो : अंकिता मिश्रा (मिस यूपी)

Jaunpur News: यूपी के जौनपुर जिले में आयोजित मिस यूपी प्रतियोगिता में अंकिता मिश्रा ने प्रथम बिजेता बन पूरे जिले का नाम रोशन किया है।

बताते चले कि शहर में एक्टर व समाजसेवी सलमान शेख द्वारा वाजिदपुर स्थित उत्सव मोटल में आयोजित मिस यूपी प्रतियोगिता में शहर की अंकिता मिश्रा (सद्भभावना कॉलोनी निकट दक्षिणा काली मंदिर सिटी स्टेशन जौनपुर) प्रथम विजेता बनी। मिस यूपी बनते ही अंकिता ने जौनपुर की प्रतिभा की चमक बिखेरती नजर आयी।


इस अवसर पर डॉक्टर अजीत कपूर, डॉक्टर तेज सिंह, डॉक्टर विवेक श्रीवास्तव, संदीप पाण्डेय, सूरत सेठ अमर जौहरी आदि गणमान्य लोगों को सम्मानित किया गया।



Also Read ...


    हमारे WhatsApp News ग्रुप से जुड़ें और पाएं ताज़ा ख़बरें सबसे पहले !
    Join Now +
    HomeTrendingVideosStoriesProfile