जौनपुर। जिले के महराजगंज ब्लाक अंतर्गत गद्दोपुर गांव के प्रधान राम मिलन यादव ने मुख्य विकास अधिकारी को गतदिवस प्रार्थना पत्र दिया। इसमें आरोप लगाया है कि निवर्तमान बीडीओ नीरज जायसवाल द्वारा मनरेगा के पक्के काम के भुगतान के लिए 50 हजार रुपये की मांग की गई। न देने पर पूर्ण हुए कार्य की फीडिंग न करने की धमकी भी दिया। थकहार कर मैंने 50 हजार रुपये बीडीओ को दिया। अब स्थानांतरण होने पर मैंने जब अपने रुपये की मांग किया और कहा कि आप ने भुगतान नहीं किया तो रुपये वापस कर दीजिए। इस पर नीरज जायसवाल द्वारा धमकी दी गई कि यदि रुपये की मांग किया तो पुलिस के हवाले कर दूंगा। प्रधान ने मुख्य विकास अधिकारी से न्याय की गुहार लगाई है।
Jaunpur : निवर्तमान बीडीओ पर घूस लेने का आरोप, प्रधान ने मुख्य विकास अधिकारी से लगाई न्याय की गुहार
जुलाई 26, 2024