Jaunpur News: यूपी के जौनपुर जिले के सरायख्खाजा थाना क्षेत्र के कयार गाँव में मंगलवार की शाम को लबे रोड़ पर अब्दुल्ला पुत्र एजाज़ की बदमाशों ने दिनदहाड़े गोली मारकर मौत के घाट उतार दिया। इस वारदात को अंजाम देने के बाद बदमाश मौके से फरार हो गए।घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस बल मौके पर पहुँचा और शव को कब्जे में लेकर हत्यारों की तलाश में जुट गयी है। वही इस बड़ी घटना से पूरे क्षेत्र में सनसनी फैली हुई है।
मिली जानकारी के अनुसार कुछ महीने पहले ही बदमाशों ने अब्दुल्ला के पिता ऐजाज अहमद की गोली मारकर हत्या कर दिया था। बताया गया है कि अब्दुल्ला दोपहर बाद कयार चौराहे पर सामान लेकर चला था कि पीछे लगे बदमाशों ने अब्दुल्ला पर ताबड़तोड गोलियां बरसा दी जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गयी। गोलियों की तड़तड़ाहट से चौराहे पर अफरातफरी मच गयी स्थानीय लोगों ने दुकान बंद कर दिया। पुलिस टीम के मौके पर पहुचते ही भारी संख्या में भीड जमा हो गयी। पिता पुत्र दोनों की हत्या से परिवार में गम का माहौल बना हुआ है पूरे गाँव में सन्नाटा पसरा है। थाना प्रभारी अमित सिंह ने बताया कि अब्दुल्ला के हत्यारों की पहचान हो गयी है आरोपी जल्द ही गिरफ्तार कर लिए जाएंगे। सुरक्षा के लिए गाँव में पुलिस बल तैनात कर दिया गया है।