अपने मन पसंद की खबरें खोजें

Jaunpur News: हॉस्टल से कोचिंग गया छात्र नहीं लौटा वापस परिजनों का रो- रो कर बुरा हाल


फ़ोटो: आयुष कुमार तिवारी

महराजगंज (जौनपुर)। क्षेत्र के गद्दोपुर गांव निवासी 17 वर्षीय आयुष कुमार तिवारी पुत्र अनुज तिवारी वाराणसी ब्रह्मानंद पीजी बॉयज हॉस्टल दुर्गाकुंड में रहकर पढ़ाई करता है जहां बीते मंगलवार शाम 5:00 बजे हॉस्टल से जेआरएस कोचिंग गया था। देर शाम हॉस्टल वापस न लौटने पर जिसकी जानकारी हॉस्टल संचालक को हुई जिसकी सूचना छात्र के परिजनों को दिया सूचना पर परिजन मौके पर पहुंच कर काफी खोजबीन किए लेकिन छात्र का कहीं पता नहीं चला छात्र के न मिलने पर भेलूपुर दुर्गाकुंड स्थित थाने में तहरीर देकर कार्यवाही की मांग किया। मामले में पुलिस पीड़ित के पिता अनुज तिवारी की तहरीर पर गुमसुदगी का मुकदमा दर्ज कर खोजबीन में जुटी हुई है। वही होनहार बेटे के लिए पूरा परिवार आने का इंतजार कर रहा है और रो-रोकर बुरा हाल है।



Also Read ...


    हमारे WhatsApp News ग्रुप से जुड़ें और पाएं ताज़ा ख़बरें सबसे पहले !
    Join Now +
    HomeTrendingVideosStoriesProfile