फ़ोटो : अमित यादव |
Jaunpur News: यूपी के जौनपुर जिले के अंतर्गत महराजगंज क्षेत्र के जनौर निवासी प्रधानाध्यापक शेष कुमार यादव के भतीजे अमित यादव पुत्र सत्य नारायण यादव का चयन संघ लोक सेवा आयोग (UPSC) में सहायक प्रोविडेंट फंड कमिश्नर (Assistant Provident Fund Commissioner) के पद पर नई दिल्ली में हुआ। सोमवार को परिणाम आते ही परिजनो में खुशी छा गई। इनकी प्रारंभिक और बीटेक (B.Tech) तक की पढ़ाई मुंबई में हुई उसके बाद प्रयागराज में रहकर 7 वर्षों से यूपीएससी की तैयारी में लगे थे। अमित यादव ने कहा परिश्रम करने से सफलता मिलती। आज के युवा को कम से कम 8 घंटा मन और लगन से पढाई करना चाहिए। जिन्होंने जिसका श्रेय माता कमला देवी, चाची नीला यादव, पिता और चाचा को दिया जिनके चयन से परिवार और सगे संबंधियों में खुशी की लहर है।