अपने मन पसंद की खबरें खोजें

जौनपुर के केराकत में हैवान ने छह वर्ष की मासूम बच्ची को बनाया अपनी हवस का शिकार



Jaunpur News : यूपी के जनपद जौनपुर अंतर्गत केराकत कोतवाली क्षेत्र के एक गांव में एक ऐसी शर्मनाक घटना घटित हुई है जिसे सुनकर मानवता का कलेजा कांप उठेगा। एक हैवान ने 6 वर्षीया मासूम बच्ची को अपनी हवस का शिकार बना लिया। घटना सोमवार की है, जब बच्ची गांव में आई हुई बारात को देखने गई थी। उसी समय एक अज्ञात व्यक्ति ने उसे बहला-फुसलाकर एक सुनसान खेत में ले जाकर अपनी हवस का शिकार बनाया। बच्ची उस दर्द को सहन नहीं कर सकी और अचेत हो गई। हैवान ने बच्ची को बेहोशी की हालत में छोड़कर वहां से फरार हो गया। देर रात तक जब बच्ची घर वापस नहीं लौटी तो परिजनों को चिंता होने लगी। काफी देर तक तलाशने के बाद बच्ची को खेत में खून से लथपथ और अचेत अवस्था में मिली। अनुसूचित जनजाति की यह मासूम बच्ची को परिवार के लोग लेकर थाने गए। घटना की जानकारी होते ही केराकत पुलिस हरकत में आ गई। बच्ची को तुरंत पास के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पर ले जाया गया। डॉक्टर ने उसकी बिगड़ी हालत को देखकर जिला महिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया। जिला महिला अस्पताल में भी जब उसकी हालत पर सुधार नहीं हुआ तो उसे बेहतर उपचार के लिए वाराणसी बीएचयू के लिए रेफर कर दिया गया है। पुलिस ने इस संबंध में तत्परता से कार्रवाई करते हुए अज्ञात के खिलाफ मामला दर्ज कर आरोपी की तलाश में जुट गई है। दूसरी तरफ यह भी चर्चा है कि एक तरफ योगी सरकार भय मुक्त समाज देने की जहां गारंटी दे रही है वहीं 6 वर्षीय मासूम बच्ची भी बलात्कार का शिकार हो रही है।



Also Read ...


    हमारे WhatsApp News ग्रुप से जुड़ें और पाएं ताज़ा ख़बरें सबसे पहले !
    Join Now +
    HomeTrendingVideosStoriesProfile