Type Here to Get Search Results !

Jaunpur News: मैनेजर अर्पित सिंघल अमृत योजना वक्त पर सही करवाए खोदी गई रोड डीएम


जौनपुर। जिलाधिकारी रविन्द्र कुमार माँदड द्वारा अमृत कार्यक्रम के अन्तर्गत जौनपुर शहर हेतु निर्माणाधीन सीवरेज योजना की समीक्षा बैठक मीटिंग हॉल में उ०प्र० जल निगम (नगरीय) के अधिकारियों तथा कार्यकारी फर्म मैसर्स टेक्नोक्राफ्ट कंस्ट्रक्शन, प्रा०लि०, नोएडा (उ०प्र०) के प्रतिनिधियों के साथ की गयी। समीक्षा बैठक में परियोजना की धीमी प्रगति पर एवं अन्य खोदी गयी सड़कों के समयान्तर्गत मोटरेबल व स्थायी पुनर्स्थापन न किये जाने से जनमानस को आवागमन में हो रही असुविधा पर कार्यकारी फर्म मैसर्स टेक्नोक्राफ्ट कंस्ट्रक्शन, प्रा०लि०, नोएडा (उ०प्र०) के प्रोजेक्ट मैनेजर अर्पित सिंघल को कड़े निर्देश दिये गये कि मैनपावर व टी०एण्ड पी० बढ़ाते हुये प्रत्येक दशा में कार्यों को निर्धारित समय में पूर्ण करायें तथा जिन रोडों को खोदकर सीवर बिछाया जाये उन्हें तत्काल मोटरेबल किया जाये एवं निर्धारित समयावधि में स्थायी पुनर्स्थापन का भी कार्य पूर्ण कराया जाये, जिससे जनता के आवागमन में कोई भी असुविधा न हो।

कार्यों की माइक्रोप्लानिंग इस प्रकार निर्धारित किया जाय कि सीवरेज कार्यों से आच्छादित होने वाले क्षेत्रों को छोटे-छोटे पॉकेट में बाटते हुये सीवरेज सम्बन्धी समस्त गतिविधियों एक साथ क्रियान्वित किया जाय, जिससे बारम्बार हो रही खुदाई से जनमानस को हो रही असुविधा से बचा जा सके। जिलाधिकारी द्वारा अधिशासी अभियन्ता को निर्देश दिया गया कि निरन्तर समीक्षा क्रम में कार्योत्तर सुधार न होने के कारण फर्म को ब्लैक लिस्टेड/डिबार किये जाने हेतु नोटिस निर्गत करते हुये कार्यवाही किया जाय। कार्यस्थल पर सुरक्षा मानकों का पूर्णरूप से अनुपालन कराते हुये ही कार्य कराया जाये, जिससे भविष्य में किसी भी दुर्घटना की स्थिति से बचा जा सके। इस दौरान सचिन सिंह, अधिशासी अभियन्ता व जूनियर इंजीनियर, निर्माण खण्ड, उ०प्र० जल निगम (नगरीय), जौनपुर, कार्यकारी फर्म मैसर्स टेक्नोक्राफ्ट कंस्ट्रक्शन, प्रा०लि०, नोएडा (उ०प्र०) के प्रोजेक्ट मैनेजर अर्पित सिंघल व डी०पी०एम० उपस्थित रहे।


WhatsApp चैनल से जुड़ें और पाएं ताज़ा खबरें सबसे पहले!
Join करें
HomeTrendingVideosStoriesJoin Now