सुजानगंज/ जौनपुर । सावन महीने के पहले सोमवार को श्री गौरीशंकर मंदिर में श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ पड़ी। महिला पुरुष अलग अलग कतारों में खड़े होकर अपनी बारी का इन्तजार करते हुए भगवान भोलेनाथ जी के शिव लिंग पर जलाभिषेक कर दर्शन पूजन कर आशीर्वाद प्राप्त किया भक्तों ने हाथो में जल, दूध, बेलपत्र, पुष्प, अक्षत आदि लेकर भगवान शिव को समर्पित किया। भोर में करीब पांच बजे से ही श्रद्धालुओं का आना शुरू हो गया था। जैसे जैसे दिन चढ़ता गया श्रद्धालुओं की संख्या बढ़ती गई। मंदिर के प्रबंधक सुधीर त्रिपाठी ने बताया कि किसी प्रकार की कोई असुविधा श्रद्धालुओं को न होने पाए इसका पूरा ख्याल रखा जा रहा है। मंदिर परिसर में भारी पुलिस बल भी मौजूद रही। वहीं शाम को शिव भक्तों द्वारा रुद्राभिषेक भी किया जा रहा था।
Jaunpur News: हर हर महादेव के नारों से गूंज उठा गौरीशंकर धाम
जुलाई 22, 2024