फ़ोटो : आराध्या दुबे |
जौनपुर। जिले की सिकरारा क्षेत्र के ककोहिया गाँव निवासी राजेश दुबे की पुत्री केंद्रीय विद्यालय ओल्ड कैंट प्रयागराज अंडर -17 टीम की कप्तान आराध्या दुबे 2024 वॉलीबॉल चैंपियन में क्षेत्रीय स्तर वाराणसी जोन से पंडित दीनदयाल नगर मुगलसराय में आयोजित टूर्नामेंट प्रतियोगिता में आज रीजनल चैंपियनशिप में गोल्ड मेडलिस्ट हासिल किया।