Jaunpur News: यूपी के जौनपुर जिले के मडियाहू थाना क्षेत्र के राजपुर नंबर दो गांव में बिजली की चपेट में आने से दादा गंगा प्रसाद दूबे (65) और नाती मनीष (22) की मौत हो गई। हादसा तब हुआ जब दोनों घर से 600 मीटर दूरी पर खेत मे पानी भर रहे थे। इस घटना से पूरे परिवार और ग्रामीणों में कोहराम मचा हुआ है। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
मृतक के घर लोगो की लगी भीड़ |
मिली जानकारी के अनुसार, दादा और नाती दोनों घर से 600 मीटर दूर खेत में पानी भर रहे थे। मनीष मोटर पंप चालू करने गया और बिजली की चपेट में आ गया। उसकी तड़पने की आवाज सुनकर दादा गंगा प्रसाद दूबे उसे भागते हुए बचाने गए, लेकिन वे भी बिजली की चपेट में आ गए और दोनों वहीं गिर गए। यह हादसा देख परिजन तुरंत दोनों को अस्पताल ले गए, जहां डॉक्टर ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। इस घटना के बाद घर और पूरे गांव में कोहराम मच गया। इस हादसे पर मड़ियाहू के कोतवाल विनोद कुमार मिश्रा ने बताया कि बिजली की चपेट में आने से दो लोगों की मौत की सूचना मिली है। पुलिस को मौके पर भेजा गया है और पूरे मामले की जांच की जा रही है।