Type Here to Get Search Results !

Jaunpur News : पुलिसिया दबाव में आकर प्रेमी-प्रेमिका थाने पहुंच कर दिया आत्मसमर्पण


जौनपुर। पवारा थाना पुलिस के दबाव में आकर थाना क्षेत्र के एक गांव निवासी किशोरी को बहला फुसलाकर भगाने का आरोपी किशोरी के साथ पवारा थाना पहुंचकर आत्मसमर्पण कर दिया। जिसे गिरफ्तार कर पंवारा थाना पुलिस ने सम्बन्धित न्यायालय भेज दिया। मिली जानकारी के अनुसार पंवारा थाना क्षेत्र के एक गांव निवासी पिता ने अपनी किशोरी पुत्री को बहला फुसलाकर भगाने वाले के विरुद्ध नामजद मुकदमा पंजीकृत कराया था। जिस पर पंवारा थाना पुलिस आरोपी के घर लगातार दबाव बनाने लगी। जिससे खौफ खाकर आरोपी रविवार को देर रात किशोरी के साथ थाना पहुंचकर आत्मसमर्पण कर दिया। पुलिस ने आरोपी शालू पुत्र मुस्लिम निवासी बरावा थाना मीरगंज को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। बताते चलें कि बीते 29 जून को आरोपी किशोरी को बहला फुसलाकर भगा ले गया था। किशोरी के पिता की तहरीर पर पंवारा थाना पुलिस ने आरोपी के विरुद्ध पास्को एक्ट सहित अन्य धाराओं में मुकदमा दर्ज कर उसकी सरगर्मी से तलाश कर रही थी।


WhatsApp चैनल से जुड़ें और पाएं ताज़ा खबरें सबसे पहले!
Join करें
HomeTrendingVideosStoriesJoin Now