गिरफ्तार अभियुक्त |
जौनपुर : यूपी के जौनपुर जिले के अंतर्गत थाना मछलीशहर पुलिस टीम ने प्रभारी निरीक्षक सत्य प्रकाश सिंह के नेतृत्व में खाखोपुर से मीरगंज जाने वाली सड़क पर बहदग्राम रामपुरकला से मुखबिर की सूचना पर चोरी की गाड़ी UP62AC 9539 पर सवार तीन अभियुक्तों को गिरफ्तार किया। ये अभियुक्त हैं: 1. मोनीश हाश्मी उर्फ मोनू, अख्तर के पुत्र, दिलावरपुर गौशाला, थाना मडियाहूँ, जौनपुर। 2. सचिन यादव, अमरबहादुर के पुत्र, राजापुर प्रथम, थाना मड़ियाहूँ, जौनपुर। 3. वाहिद अली उर्फ सोनू, तज्जन अली के पुत्र, लाजीपुर, थाना सिकरारा, जौनपुर।
पुलिस के मुताबिक अभियुक्तों के द्वारा ट्रैक्टर पर लादकर कटी हुई दो मोटरसाइकिलों के चेचिस, टंकी व अन्य सामान को बेचने हेतु परिवहन किया जा रहा था को बरामद किया गया। बाद आवश्यक कार्यवाही अभियुक्तगण को मा0 न्याया0 के समक्ष प्रस्तुत किया गया।
नाम पता अभियुक्तगण-
1. मोनीश हाश्मी उर्फ मोनू पुत्र अख्तर उर्फ अतहर हाश्मी निवासी दिलावरपुर गौशाला थाना मडियाहूँ जौनपुर।
2. सचिन यादव पुत्र अमरबहादुर निवासी राजापुर प्रथम थाना मड़ियाहूँ जौनपुर।
3. वाहिद अली उर्फ सोनू पुत्र तज्जन अली निवासी लाजीपुर थाना सिकरारा जौनपुर।
सम्बन्धित मुकदमा-
मु0अ0सं0 221/24 धारा 303(3) भा0न्या0सं0 थाना मछलीशहर जौनपुर से सम्बन्धित मो0सा0 की बरामदगी हुई है तथा उक्त बरामदगी व गिरफ्तारी के आधार पर थाना स्थानीय पर मु0अ0सं0 223/24 धारा 223/24 धारा 303(3), 317(2), 317(4), 317(5) बनाम मनोश हाशमी आदि 3 नफर पंजीकृत किया गया है।