फ़ोटो : किरन गुप्ता |
Jaunpur : यूपी के जनपद जौनपुर के मुुंगरा बादशाहपुर थाना क्षेत्र में घर से चूड़ी खरीदने की बात बोलकर निकली महिला जनपद मथुरा से बरामद कर ली गई है। मुहल्ला अंजही कटरा त्रिमुहानी निवासी महिला किरन गुप्ता पत्नी कृष्ण कुमार गुप्ता गुरूवार की शाम 6 बजे बाजार से चुड़ी लेने निकली थी जिसके बाद वह गायब हो गई। बरामद की गई महिला का कहना है कि वह चूड़ी लेने से पहले सिपाह के पास मौजूद काली मंदिर में दर्शन कर जब बाहर निकली तो उसे बाहर खड़ी दो महिलाओं ने बेहोशी की दवा सुंघा कर बेहोश कर दिया। महिला को जब होश आया, तो उसने खुद को मथुरा में पाया। एक दूसरी महिला की मदद से उसने अपने परिजनों से संपर्क किया और सारी जानकारी दी। परिजनों को सूचना मिलने पर उन्होंने तुरंत पुलिस को खबर दी। पुलिस सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची और परिजनों की सहायता से किसी तरह महिला को घर ले आई।