महराजगंज। क्षेत्र के सराय पड़री घाट पर स्थित श्री दुर्गा जी मन्दिर में प्रतिमा की प्राण प्रतिष्ठा श्री शतचंडी महायज्ञ हेतु शनिवार को आचार्यों द्वारा वैदिक मंत्रोच्चारण के बाद गाजे-बाजे के साथ 108 कन्याओं व महिलाओं ने सिर पर कलश व हाथ मे झंडे लेकर भव्य कलश यात्रा निकाला।मंदिर से शुरू हुई कलश शोभायात्रा सराय पड़री बाजार से होते हुए अँगराह तक पांच मंदिरों से होते हुए पुनः मंदिर परिसर में जाकर समाप्त हुई।कलश शोभायात्रा में विभिन्न देवी-देवताओं का मनमोहक रथ पर लगाया गया था।श्रद्धालु जय माता दी,दुर्गा माता की जय का जयकारा लगाते हुए शोभायात्रा में बढ़ रहे थे।मुख्य यजमान राम आसरे सोनी ने सभी का अभिवादन किया।इस मौके पर आयोजक समाजसेवी सुनील कुमार सोनी, राजकुमार, राजन, कृष्णा, सुधांशू, रोशन, गुलशन, दिव्यांशु सहित सैकड़ों महिला पुरुष श्रद्धालु रहे।
Jaunpur News : श्री दुर्गा जी मन्दिर प्राण प्रतिष्ठा के पूर्व निकाली गई भव्य कलश यात्रा
जुलाई 07, 2024
Also Read ...
Tags