अपने मन पसंद की खबरें खोजें

Jaunpur News: एसपी अजय पाल शर्मा ने भ्रष्टाचार रोकने के लिए बदले दस पुलिस चौकियों के जवान



जौनपुर: बलिया की घटना के देखते हुए एसपी डा0 अजयपाल शर्मा ने सोमवार की देर रात जिले के सीमावर्ती पुलिस चौकियों के पूरे स्टाफ को बदलकर नये जवानों की तैनाती किया है। एसपी के इस कार्रवाई से पुलिस महकमें में हड़कंप मच गया है। 

एसपी डा0 अजयपाल शर्मा ने सोमवार की रात जिले की सीमा पर स्थापित दस पुलिस चौकियों के करीब सौ जवानों को हटाकर नये स्टाफ की तैनाती किया है। पुलिस विभाग से आकड़े के अनुसार सरपतहां थाना क्षेत्र के छह, शाहगंज के चार, गौराबादशाहपुर के 9, केराकत 15 , चंदवक के 28, रामपुर के तीन, मीरगंज के पांच, बदलापुर छह और महराजगंज पांच पुलिस जवानों को बदला गया है। एसपी ने बताया कि यह कार्रवाई भ्रष्टाचार रोकने के उद्देश्य किया गया है। 



Also Read ...


    हमारे WhatsApp News ग्रुप से जुड़ें और पाएं ताज़ा ख़बरें सबसे पहले !
    Join Now +
    HomeTrendingVideosStoriesProfile