Type Here to Get Search Results !

Jaunpur News: राष्ट्रवाद के पोषक रहे डॉक्टर मुखर्जी - ओमप्रकाश त्रिपाठी

सुजानगंज : भारतीय जनसंघ पार्टी के संस्थापक डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी राष्ट्रवाद के पोषक रहे ।उन्हीं के कारण पश्चिम बंगाल और कश्मीर आज भारत का अभिन्न हिस्सा बना हुआ है। उक्त उद्गार भारतीय जनता पार्टी प्रबुद्ध प्रकोष्ठ के प्रदेश सहसंयोजक ओम प्रकाश त्रिपाठी ने गौरी शंकर धाम सुजानगंज के सत्संग भवन में प्रवुद्ध प्रकोष्ठ के तत्वावधान में आयोजित डॉक्टर श्यामा प्रसाद मुखर्जी के जयंती समारोह में बतौर मुख्य अतिथि व्यक्त किया। उन्होंने कहा कि डॉक्टर मुखर्जी के बलिदान को देश को सदैव याद रखना चाहिए।उन्होंने कहा था कि एक देश में दो विधान दो निशान और दो प्रधान नहीं चलेगा। इसके पूर्व कार्यक्रम को बदलापुर विधानसभा प्रबुद्ध प्रकोष्ठ के संयोजक राजनाथ चतुर्वेदी, रमाराम पांडे आदि ने संबोधित करते हुए उनके व्यक्तित्व व कृतित्व पर विस्तार से प्रकाश डाला।

अध्यक्ष प्रकोष्ठ के जिला संयोजक शीतला प्रसाद मिश्र ने कहा कि डॉ मुख़र्जी दृढ़ संकल्प राष्ट्रभक्त थे। उन्होंने जम्मू कश्मीर परिषद की सभा में शामिल होकर वादा किया था कि  भारत के संविधान को कश्मीर में लागू करके ही छोडूंगा चाहे इसके लिए हमें हमें अपने प्राणों की आहुति देना पड़े। कार्यक्रम का संचालन मुगरा विधानसभा संयोजक विजय कुमार दुबे ने किया । इस अवसर पर देवेंद्र सिंह अनिल कुमार पांडे, आलोक सिंह,सुरेश कुमार महेन्द्र विंद, सुधीर त्रिपाठी आदि की उपस्थिति उल्लेखनीय रही।

हमारे  WhatsApp News ग्रुप से जुड़ें और पाएं ताज़ा ख़बरें सबसे पहले !
Join Now +