शाहगंज / जौनपुर । कोतवाली क्षेत्र के अन्तर्गत अरगूपुर खुर्द गांव से एक किशोरी के अपहरण की पीड़ित के पिता की तहरीर पर पुलिस ने एक बाल अपचारी के विरूद्ध सम्बंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर आरोपित की तलाश में जुटी थी। मुखबिर की सूचना पर गिरफ्तार किया।
क्षेत्र के अरगूपुर खुर्द गांव से मंगलवार को एक किशोरी का घर से अपरहण के आरोपित आजमगढ़ जनपद के पवई थाना क्षेत्र के जल्दीपुर गांव निवासी 15 वर्षीय प्रिंस पुत्र चन्द्र प्रकाश को मुखबिर की सूचना पर कोतवाली निरीक्षक मनोज कुमार ठाकुर उपनिरीक्षक गोवर्धन प्रसाद ने हमराहियों के साथ स्थानीय रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म नंबर दो से बीती देर रात गिरफ्तार कर बी एन एस की धारा 137/2 ,87/61,2 के तहत दर्ज मुकदमे में चालान भेज दिया।