Jaunpur News: यूपी के जौनपुर जिले में एंटी करप्शन टीम ने तेजीबाजार थाने में तैनात दरोगा हैदर अली को 10,000 रुपये की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथ गिरफ्तार किया है। यह दरोगा पूर्व में भी रिश्वत के मामले में गिरफ्तार हो चुका है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, दरोगा हैदर अली ने बरियार गांव के जेसीबी मालिक आशुतोष यादव से जेसीबी छुड़ाने के नाम पर 10,000 रुपये की मांग कर रहा था और न देने पर धमकी भी दी। आशुतोष यादव ने एंटी करप्शन टीम के नीरज सिंह से संपर्क किया और एक योजना के तहत मंगलवार को 10,000 रुपये देते हुए दरोगा को रंगे हाथ पकड़वा दिया। एंटी करप्शन टीम को देखकर दरोगा भागने का प्रयास करने लगा, लेकिन टीम ने उसे पकड़कर बदलापुर थाने ले आई और अग्रिम कार्रवाई कराकर वाराणसी ले चली गयी।