सांकेतिक फ़ोटो |
Jaunpur News: जौनपुर जिले के केराकत कोतवाली क्षेत्र के थानागद्दी चौकी अंतर्गत एक गांव की महिला ने अज्ञात युवक पर वीडियो कॉल करके अश्लील वीडियो दिखाने और छेड़खानी का आरोप लगाते हुए पुलिस से कार्रवाई की मांग की है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार पीड़िता ने थानागद्दी चौकी और आईजीआरएस के माध्यम से पुलिस से शिकायत की है। पीड़िता का कहना है कि मुझे एक अज्ञात व्यक्ति द्वारा किसी अज्ञात नंबर से धमकी दी जा रही है और अश्लील वीडियो दिखाकर परेशान किया जा रहा है। जिसकी वजह से मैं मानसिक रूप से बहुत परेशान हो गई हूँ। पीड़िता ने यह भी बताया कि पूर्व में पुलिस विभाग में इसकी शिकायत की थी लेकिन कोई कार्यवाई नहीं हुई। इस संबंध में थानागद्दी चौकी इंचार्ज विद्यासागर सिंह का कहना है कि पीड़िता की शिकायत मिली है पूरे मामले की जांच पड़ताल कर आवश्यक कार्रवाई की जाएगी।