अपने मन पसंद की खबरें खोजें

18 सफर का जुलूस ए चादर सकुशल सम्पन्न


Image

जौनपुर। शहर के मुल्ला टोले में ऐतिहासिक इस्लामी हिजरी के 18 सफर को होने वाला जुलूस ए चादर का एक जुलूस अपने रिवायत के अनुसार पत्थर वाली मस्जिद से उठाया गया जिसमें विभिन्न नात पढ़ने वाली अंजुमन व अखाड़े वालो ने अपने करतब दिखाये,यह अपने कदीमी रास्ते से होता हुआ रोजा मुल्ला टोला पर पहुंचा जहा एक कार्यक्रम कर मौलाना ने पैगंबर हजरत मोहम्मद स अ की सीरत बयान की और एक तरही नज्म ख्वानी का आयोजन भी हुआ। यह कार्यक्रम अंजुमन हैदरिया मुल्ला टोला के बैनर तले हुआ। कमेटी के सदर मुख्तार अहमद मंसूरी, और सेक्रेटरी शकील अहमद मंसूरी की निगरानी में यह कार्यक्रम संपन्न हुआ। इस कार्यक्रम में मरकजी सीरत कमेटी के सदर व सेक्रेटरी अकरम मंसूरी ने पहुंच कर कार्यक्रम में अपनी भागीदारी दी, इस मौके पर मुख्य रूप से कमालुद्दीन अंसारी, नूरुद्दीन मंसूरी,शम्स तबरेज आलम, साबिर (राजा), अंसार इदरीसी, फैसल यासीन, इरफान अंसारी, अशफाक मंसूरी सभासद, नेयाज ताहिर सेखू आदि मौजूद रहे।



Also Read ...


    हमारे WhatsApp News ग्रुप से जुड़ें और पाएं ताज़ा ख़बरें सबसे पहले !
    Join Now +
    HomeTrendingVideosStoriesProfile