महराजगंज (जौनपुर)। उप जिलाधिकारी बदलापुर संतवीर सिंह के आदेश पर थाना क्षेत्र के भरथरी गांव में लेखपाल गणेश यादव राजस्व निरीक्षक अवनीश कुमार सिंह राजस्व टीम के साथ रविवार को इंद्रावती बनाम ग्राम पंचायत के मामले में पत्थर गड्डी करने आए थे। नापी की प्रक्रिया के दौरान मौके पर पहुंची आरती पुत्री भारत राम ने राजस्व टीम को भद्दी भद्दी गालियां देते हुए छेड़खानी व दलित उत्पीड़न के मुकदमे में फसाने की धमकी देने के साथ वापस जाने को कहा। इसी दौरान आरोपी ने लेखपाल व राजस्व निरीक्षक के हाथ से छीन कर गांव का खसरा व फाइल फाड़ दिया। इस मामले में प्रार्थना पत्र आरोपी महिला के विरुद्ध संबंधित धाराओं में पुलिस ने दर्ज किया मुकदमा।
Jaunpur News: लेखपाल व राजस्व निरीक्षक को गाली गलौज देना पड़ा भारी, केस दर्ज
अगस्त 24, 2024
Also Read ...
Tags