अपने मन पसंद की खबरें खोजें

जौनपुर में पुलिस मुठभेड़: पैर में गोली लगने के बाद एक अपराधी अवैध हथियार के साथ गिरफ्तार, दूसरा फरार



जौनपुर। पुलिस द्वारा प्राप्त प्रेस नोट के अनुसार, थाना सिकरारा और थाना बक्सा की संयुक्त टीम द्वारा चेकिंग के दौरान दिनांक 05.08.2024 को रात करीब 11:54 बजे ग्राम पुराना बरगुदर पुल के पास अपराधी रजनीश यादव पुत्र अरविन्द यादव निवासी ग्राम मोहउद्दीपुर जहीरगंज, थाना पूराकलन्दर, जनपद अयोध्या, उम्र करीब 24 वर्ष, को एक देशी तमन्चा .315 बोर, एक जिंदा कारतूस .315 बोर, दो खोखा .315 बोर, और एक बिना नंबर प्लेट की पल्सर मोटर साइकिल के साथ पुलिस मुठभेड़ में गिरफ्तार किया गया। 

दूसरा बदमाश राजन सोनकर पुत्र राजेन्द्र सोनकर निवासी ग्राम चौरा बाजार, थाना जलालपुर, जनपद जौनपुर अंधेरे का लाभ लेकर भागने में सफल रहा, जिसकी तलाश की जा रही है। आत्मरक्षार्थ पुलिस पार्टी द्वारा की गई फायरिंग से अभियुक्त रजनीश यादव के बाएं पैर में घुटने के नीचे गोली लगने से वह चोटिल हो गया। उसे तत्काल पुलिस अभिरक्षा में इलाज हेतु अस्पताल भेजा गया है। नियमानुसार सुसंगत धाराओं में अभियोग पंजीकृत कर अग्रिम विधिक कार्यवाही की जा रही है।



Also Read ...


    हमारे WhatsApp News ग्रुप से जुड़ें और पाएं ताज़ा ख़बरें सबसे पहले !
    Join Now +
    HomeTrendingVideosStoriesProfile